भारतीय न्याय संहिता की धारा 14 | BNS Section 14 in Hindi

Bharatiya Nyaya Sanhita , 2023 Section 14 in Hindi

कोई बात अपराध नहीं है, जो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाए, जो उसे करने के लिए विधि द्वारा आबद्ध है या जो तथ्य की भूल के कारण, न कि विधि की भूल के कारण, स‌द्भावपूर्वक विश्वास करता है कि वह उसे करने के लिए विधि द्वारा आबद्ध है ।

    दृष्टांत

    (क) विधि के समादेशों के अनुरूप अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश से एक सैनिक क भीड़ पर गोली चलाता है। क ने कोई अपराध नहीं किया ।

    (ख) न्यायालय का अधिकारी क, म को गिरफ्तार करने के लिए उस न्यायालय द्वारा आदिष्ट किए जाने पर और सम्यक् जांच करने के पश्चात्, यह विश्वास करके कि यही म है, य को गिरफ्तार कर लेता है। क ने कोई अपराध नहीं किया ।

    Bharatiya Nyaya Sanhita , 2023 Section 14 in English

    Nothing is an offence which is done by a person who is, or who by reason of a mistake of fact and not by reason of a mistake of law in good faith believes himself to be, bound by law to do it.
    Illustrations.
    (a) A, a soldier, fires on a mob by the order of his superior officer, in conformity with the commands of the law. A has committed no offence.
    (b) A, an officer of a Court, being ordered by that Court to arrest Y, and, after due enquiry, believing Z to be Y, arrests Z. A has committed no offence.

    Leave a comment

    error: Content is protected !!